-पुलिस ने कहा नहीं मिली है कोई शिकायत
बक्सर खबर। प्यार की राह में शादी-शुदा महिला ने अपने जीवन की बली दे दी। वह दुनिया का दस्तूर नहीं समझ सकी। जिससे वह प्यार करती थी। उसने ही साथ नहीं दिया। निराश होकर उसने सोमवार को जहर खा लिया। सड़क पर चल पड़ी। ब्रह्मपुर चौरस्ता की तरफ बढ़ी और बीच सड़क पर गिर कर तड़पने लगी। पुलिस को सूचना मिली। उसे रघुनाथपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां शाम होते-होते उसके प्राण पखेरू उड़ गए। प्रभारी थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया युवती की बहन इसी थाना क्षेत्र के योगियां गांव में रहती है। लेकिन, वहां से कोई उसे देखने नहीं आया है।
उसके पिता को सूचना दी गई है। जो आरा जिला के ग्राम धमवल थाना शाहपुर के निवासी हैं। लेकिन, वे भी गांव में नहीं हैं। सूचना है कि कलकत्ता में नौकरी करते हैं। ऐसा क्यूं और कैसे हुआ। यह पूछने पर लोगों ने बताया यह युवती अपनी बहन के देवर से प्यार करती थी। लेकिन, उसके घर वाले तैयार नहीं थे। इस बीच परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। लेकिन, वहां पति से अनबन कर यह मायके वापस आ गई। इधर बहन के घर वालों ने देवर की शादी कहीं और तय कर दी। जब युवती को यह पता चला तो उसने अपने प्रेमी के इलाके में ही आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब उसकी लाश अस्पताल में पड़ी है।
































































































अच्छा हुआ