बक्सर खबर। चुनावी सरगर्मी जिले में तेज है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में सभाएं, बैठकें और जनसंपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को पूर्व लोकसभा के उम्मीदवार और भाजपा नेता श्यामलाल सिंह कुशवाहा के समर्थकों और जदयू-भाजपा से जुड़े लोगों की बैठक हुई। जिसमें भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे भी शामिल हुए। ज्योति चौक के पास स्थित पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह का आवास पर यह बैठक दो घंटे तक चली। उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम श्यामलाल कुशवाहा के निर्देशन में लगातार काम कर रहे हैं। सभी ने अपने सुझाव दिए और सफल चुनाव प्रबंधन पर गहन मंत्रणा हुई।
बक्सर खबर से बातचीत में श्यामलाल ने कहा कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान भृगुनाथ रजक, जितेन्द्र सिंह, प्रीति पटेल, सरदार कुशवाहा, कृष्णा सिंह, ध्रुव, रामलखन कुशवाहा, दीनदयाल, विजय, हामिद खान, कपिल कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, सिद्धनाथ पासवान, विजय प्रसाद, वरुण, नथुनी खरवार, अनिल केशरी, अजय पासवान, मोहन राजभर, लक्ष्मी प्रसाद, विशेखाचंद, महेन्द्र सिंह यादव समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए।




































































































