पुलिस के लिए सरदर्द बना ठाकुर गैंग

0
964

बक्सर खबरः ठाकुर गैंग के खौफ से परेशान है। जिले के दो थानों की पुलिस। पिछले दो दिनों से एक दो नहीं आठ ठाकुर आतंक बने हुए है। यह हम नहीं कह रहे हैं। डुमरांव व कृष्णाब्रम्ह थानें में दर्ज लूट व रंगदारी का मामला बता रहा है। दियामान गांव में रविवार दोपहर जब हरेकृष्णा ठाकुर घर से बक्सर के लिए निकले थे। उसी दौरान गांव के इंद्रासन ठाकुर समेत आठ लोगों ने उनके साथ मारपीट की एवं सोने की चैन व बैग लूट कर भाग निकले।

पीड़ित हरेकृष्ण कृष्णाब्रह्म थाना पहुंचे और आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपी फिलहाल फरार है। ज्ञात हो कि इंद्रासन ठाकुर समेत सात लोगों ने शनिवार को डुमरांव थाने में पूर्व मुख्य वार्ड पार्षद कमलेश प्रसाद तुरहा से मारपीट की थी। जिसकी प्राथमिकी डुमरांव थाने में दर्ज है। उस मामले में भी इंद्रासन ठाकुर व उनके साथी फरार है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छोपमारी कर रही है।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here