पानी में डूबने से किशोर समेत दो की मौत

0
1258

-दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाएं
बक्सर खबर। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई। जिसमें एक किशोर समेत दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई। सूचना के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न में सोनवर्षा थाना के कड़सर गांव में दुर्घटना हुई। खेत में धान के बिचड़े डालने जा रहे दिनेश कुमार (26) आहर में जा गिरे। इस वजह से उनकी मौत हो गई। वे कड़सर गांव के निवासी टुनटुन साह के पुत्र थे। घर वालों को पता चला तो उन्हें उपचार के लिए लेकर भागे। लेकिन, उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।

इस संबंध में पूछने पर सोनवर्षा के थानाध्यक्ष ने कहा, मौके पर टीम भेजी गई थी। पंचनामा करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ राजपुर थाना के भरखरा गांव में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई। गुरुवार की शाम शौच करने गया किशोर घुरहू पिता प्रमोद कमकर राजबाहा में जा गिरा। घंटो गुजर जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। तब लोगों ने देखा वह पानी से भरे रजबाहे में गिरा पड़ा है। ग्रामीणों ने राजपुर पुलिस को सूचना दी। इसके उपरांत गुरुवार को ही उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here