-साथ गए गांव के लोग कर रहे इंतजार
बक्सर खबर। कुंभ में स्नान करने बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचे हैं। उनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं। जो सीधे-साधे हैं। उनके पास फोन नंबर तक नहीं है। ऐसे ही हैं इटाढ़ी के रहने वाले मदन प्रसाद केसरी और उनकी पत्नी मुअनी देवी। इनके पुत्र नंद किशोर केसरी बताते हैं दोनों 28 तारीख की रात भगदड़ में अपने गांव से लोगों से बिछड़ गए। उनके पास कोई फोन नंबर भी नहीं है। हालांकि उनके पास कागज पर घर का पता और पुत्र का फोन नंबर लिखकर रख छोड़ा है।
उनके साथ गांव के छह और लोग स्नान करने गए थे। अर्थात कुल आठ लोग साथ थे। लेकिन, वे दोनों कहीं बिछड़ गए हैं। अन्य छह में से एक व्यक्ति आज बुधवार को गांव लौट आया। लेकिन, अन्य पांच लोग वहीं प्रयाग में स्टेशन पर दोनों का इंतजार कर रहे हैं। यह खबर बक्सर के लोगों अथवा प्रशासन की सूचना के लिए प्रकाशित की जा रही है। अगर इन दोनों के बारे में कोई सूचना पुलिस को प्राप्त हो अथवा उनकी जानकारी किसी अन्य श्रद्धालु को हो तो वे कृपया इनके पुत्र नंदकिशोर केसरी को 9341699409 पर सूचित करे।


































































































