प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रात्रि चेकिंग अभियान में रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता बक्सर खबर। मंगलवार की रात्रि रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों ने स्टेशन परिसर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर–01 से एक टॉप बुक्ड अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी के दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन एवं 2790 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज निवासी भोला अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी से संबंधित सामान मिलने पर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
इस कार्रवाई में आरपीएफ की टीम में एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई नंदलाल राम एवं सीटी सोना लाल यादव शामिल रहे, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया, जहां संबंधित कांड पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय में अग्रसारित किया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।





























































































