फरार आरोपी करण यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को महदह गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका भाई मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महदह गांव निवासी बली यादव के पुत्र अंगद यादव और करण यादव उर्फ पप्पू यादव हाथ में कट्टा लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम उनके घर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। जवानों ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम अंगद यादव 40 वर्ष बताया और बताया कि भागने वाला उसका भाई करण यादव उर्फ पप्पू यादव था। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो घर के पीछे स्थित भूसे के कमरे से दो देसी कट्टा और छह गोली बरामद की गई। पुलिस ने हथियार जब्त कर अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी करण यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

































































































