बक्सर खबर। चोरों ने फौजी के घर में बीस लाख रुपये से अधिक की चोरी है। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार की सुबह इसकी भनक पड़ोसियों और नीचे रह रहे किराएदार को लगी। उन लोगों ने मकान मालिक दिनेश मिश्रा को सूचना दी। जो गया हवाई एड्डे पर तैनात हैं। वे बुधवार को गांव पहुंचे और पुलिस से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया नया भोजपुर-डुमरी रोड में चौक से कुछ दूरी पर गजरवा चौक है।
वहीं उनका घर है। चोर संभवत: पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए हैं। घर में रखा 20 हजार रुपये नकद के अलावा कीमती सामान, गहने और जमीन के कुछ कागजात वे ले भागे हैं। वे खुद सीआइएसएफ में कार्यरत हैं। उकनी दूसरे भाई भी फौज में हैं। परिवार भी नहीं था। उपरी मंजिल पर हम लोग रहते थे। नीचे का हिस्सा किराए पर था।




































































































