बक्सर खबर। एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसका सबसे ज्यादा असर टे्रनों के परिचालन पर पड़ रहा है। वहीं दलित संगठनों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट एससी/एसटी एक्ट के संबंध अधिकारियों की गिरफ्तारी से पहले डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच के आदेश दिए थे। इसी के विरोध में दलित संगठनों ने लामबंद हो भारत बंद का ऐलान किया था। बंद का असर पूरे देश के साथ बिहार पर भी पड़ा है। सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। बक्सर स्टेशन पर यात्रियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। सुबह छह बजे के बाद अप और डाउन ट्रैक लगभग ठप है। ट्रेनें जहां तहां खड़ी हैं। बक्सर स्टेशन को सुबह छह बजे छोडऩे के बाद पूर्वा एक्सप्रेस बरुना स्टेशन पर खबर लिखे जाने तक खड़ी थी। दूसरी कई गाडिय़ां भी जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी हैं। बंद से सबसे ज्यादा रेलयात्री प्रभावित हुए हैं। वे स्टेशन पर इंतजार करने को मजबूर हैं। इस बीच विभिन्न दलित संगठनों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।






























































































