-गाड़ी छोड़ भागा चालक, पुलिस ने किया जब्त
बक्सर खबर। तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक अनुज कुमार रंजन (20) पिता सतीश रंजन सोनवर्षा का रहने वाला था। उसके साथ यह दुर्घटना सोनवर्षा थाना के रामनगर टोला के समीप हुई। पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया अपराह्न तीन बजे के लगभग ऐसा दुखद घटना हुई। सोनवर्षा वैना पथ पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था।
सामने से बाइक सवार युवक चला आ रहा था। उसकी सीधी टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ने उसे पूरी तरह कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वाहन चालक अपनी गाड़ी छोड़ वहां से भाग निकला। इस संबंध में पूछने पर सोनवर्षा के थानाध्यक्ष नवीन कुमार बताया। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक की पहचान का प्रयास हो रहा है। परिजनों को सूचना दी गई और शव को उनके साथ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।