बक्सर खबर : डुमरांव पुलिस ने गुरूवार की देर शाम अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहा। पुलिस को उसके पास से एक मोबाईल व एक बाइक भी मिली है। जिस वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई उस वक्त वह अपने साथी के साथ हथियार का भय दिखा डुमरांव के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो पीछा कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी मंगल तिवारी के रूप में हुई है।
जबकि उसी गांव का दीपक यादव पिता रामबदन यादव फरार बताया जाता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि मंगल पहले भी जेल जा चुका है। दो दिन पहले वह जमानत पर बाहर आया था। आते ही पुलिस ने उसे अंदर भेजने का इंतजाम कर दिया। सच जो हो एक युवक पूरी तरह अपराधी बनने की राह पर है। वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी को अपने लिए महत्वपूर्ण बता रही है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
































































































