बक्सर : नगर निकााय चुनाव से पूर्व लाइसेंसी शस्त्रों के सत्यापन की आज बुधवार को अंतिम तिथि है। जिला प्रशासन ने 19 से लेकर 21 तक सत्यापन की तिथि घोषित की थी। जिसमें से दो दिन का समय निकल चुका है। आज उसकी अंतिम तिथि है। हालांकि यहां एक बात का ध्यान रखना है। जिन क्षेत्रों में नगर परिषद तथा नगर पंचायत का चुनाव है।
वहां के लाइसेंसी शस्त्र धारक अपने शस्त्रों का सत्यापन आज अपने संबंधित थाने में जाकर कार्यालय अवधि के दौरान करा सकते हैं। लोगों को जानकारी के लिए बता दें, चौसा के लोग मुफस्सिल थाना, बक्सर नगर के लोग टाउन थाना, वैसे गांव जो नगर परिषद में शामिल हुए हैं। वे भी अपने नजदीकी थाने में जाकर सत्यापन करा लेंगे। इसके अलावा चौसा नगर पंचायत व ब्रह्मपुर नगर पंचायत तथा इटाढ़ी व डुमरांव नगर के लोग भी।


































































































