डुमरांव में रोड शो, कहा- महिला रोजगार योजना नहीं, महिला कर्जदार योजना है बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह के समर्थन में शनिवार को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जबरदस्त रोड शो किया। नया भोजपुर, नंदन, चौगाईं और नावानगर में जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने एनडीए सरकार को जनविरोधी बताते हुए जनता से अपील की कि इस बार भाजपा-जदयू गठबंधन को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का संकल्प पत्र 28 अक्टूबर को जारी होगा, जबकि माले का संकल्प पत्र रविवार को भोजपुर में कॉ. रामनरेश राम की बरसी पर जारी किया जाएगा। इस अवसर पर परिवर्तन संकल्प यात्रा भी निकाली जाएगी। एनडीए बीस साल से सत्ता में है, लेकिन जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं दे रही। भाजपा खुद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर रही है।
महिला योजना को लेकर केंद्र पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना नहीं, बल्कि महिला कर्जदार योजना चलाई जा रही है। दस हजार रुपए का झुनझुना दिखाकर महिलाओं को ठगा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अदानी के नाम पर जमीनें औने-पौने दाम में दी जा रही हैं और बेरोजगार युवाओं को “रील बनाओ” की सलाह दी जा रही है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। ठेके पर बहाल नौकरियों को समाप्त कर उनका सरकारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार होगी।इस मौके पर भाकपा माले के अतुल दिघे, ऐपवा नेत्री स्वेता, राजद नेता मनोज ठाकुर, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।































































































