‌‌‌ भवन निर्माण की दुकान में ताला काट पांच लाख की चोरी

0
1846

– सीसीटीवी में दो चोर आ रहे नजर, सवा चार लाख नकद
बक्सर खबर। चोरों ने भवन निर्माण की दुकान में काउंटर का ताला काट लगभग पांच लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना आज सोमवार सुबह छह बजे के लगभग की है। समय का पता सीसीटीवी फुटेज से चला है। इसकी लिखित शिकायत संजय गुप्ता ने बासुदेवा थाने में दी है। सूचना के अनुसार बासुदेवा में ही गुप्ता ट्रेडर्स नाम से उनकी बड़ी दुकान चलती है। रविवार की रात नौ बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की थी। आज गणतंत्र दिवस की सुबह आठ बजे जब वे दुकान आए तो देखा अंदर कार्यालय का ताला कटा हुआ है।

कमरे के अंदर लॉकर का ताला भी टूटा पड़ा था। जिसमें सवा चार लाख रुपये उन्होंने रख छोडे थे। इसके अलावा 20 चांदी के सिक्के थे। चोर उसे भी साथ ले गए हैं। और उनके द्वारा सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन, सूचना के उपरांत जब पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी का हार्ड डिस्क सुरक्षित मिला। उसका अवलोकन करने पर पता चला। कम उम्र के दो युवक दुकान में दाखिल हुए हैं। लेकिन, उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा। उनके आवेदन को आधार मान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here