-प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख, बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। स्वाधीनता की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, ई किसान भवन परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉ अशोक कुमार, बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय पासवान, व्यापार मंडल पर देवेंद्र कुमार शुक्ला, राजपुर पंचायत भवन पर मुखिया अनिल सिंह, बारूपुर पंचायत के मुखिया लिलावती देवी एवं इसकी पंचायत के ग्राम भरखरा के अमृत सरोवर पर ज्ञान प्रकाश उर्फ मिन्टू उपाध्याय, पंचायत भवन अकबरपुर में मुखिया चिंता देवी, नागपुर में मुखिया शैलेंद्र सिंह, तियरा पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी,
पूर्व सैनिक संघ आईईएसएम कार्यालय पर चंद्रजीत सिंह, खीरी पंचायत भवन पर मुखिया इंद्रावती देवी, समहुता पंचायत भवन पर मुखिया रुबाना परवीन, आदि लोगों ने ध्वजारोहण कर झंडा फहराए। वहीं प्रखंड मुख्यालय पर झंडोत्तोलन के दौरान गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ झंडे की सलामी दी गई। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह,राजस्व पदाधिकारी रूपा कुमारी, शिक्षक मिथिलेश ठाकुर, समाजसेवी लालजी राम, कृषि समन्वयक संजय सिंह, धनंजय राय के अलावे ग्रामीण इलाके से पहुँची जनता भी मौजूद रही। इन सभी लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के तमाम निजी और सरकारी विद्यालयों में झंडोतोलन के बाद जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।