बक्सर खबर। सेमरी थाना क्षेत्र के दुरासन गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के ही अनिल कुमार राय 45 वर्ष और उनके बेटे अनिकेश कुमार राय 20 वर्ष के रूप में हुई है।
गुरुवार को अनिल कुमार खेत में मोटर चालू कर रहे थे। अचानक मोटर के स्विच में करंट दौड़ गया और वह चिपक गए। यह देख पास में मौजूद बेटा अनिकेश उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के समय खेत में आसपास कोई नहीं था। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दोनों अचेत पड़े मिले। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।