‌‌‌ प्रधानमंत्री ने कहा विकास के यज्ञ में विघ्न डालने वालों का करें सफाया

0
636

-बक्सर के लोगों के लिए यहां बनाया जा रहा है मेडिकल कॉलेज
बक्सर खबर। यज्ञ में विघ्न डालने वालों का यह पूण्य भूमि नाश करती है। आज देश में विकास का यज्ञ चल रहा है। जिसमें कुछ लोग बाधा डालने चाहते हैं। यह प्रभु श्रीराम की गुरु भूमि है। आप ऐसा करने वालों का सफाया कर दें। इंडी गठबंधन वाले आपका हक छिन किसी और को देना चाहते हैं। उसका जवाब आपको देना है। बक्सर में विकास के लिए फोर-लेन का काम पूरा हो गया है। आरा-पटना का काम भी चल रहा है। यहां के लोग बीमार होने पर बनारास जाते हैं। लोगों को इससे राहत मिलेगी। क्योंकि यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है।

उन्होंने कहा आपका एक-एक वोट मोदी के लिए है। देश में मजबूत सरकार बनेगी। तो हम तीन करोड़ गरीब लोगों को आवास देंगे। सोलर योजना से सभी घरों को मुफ्त बिजली देंगे। आपका प्यार ही हमें यहां तक खींच लाया है। प्रधानमंत्री ने कहा यहां कुछ लोग साजिश के तहत ओबीसी का आरक्षण दूसरों को दे रहे हैं। यह बात आप देख चुके हैं। वक्त है देश के लिए मजबूत सरकार चुनने का। भाजपा ने यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। आप उन्हें अपना वोट दें जो सीधे मुझे मिलेगा। उन्होंने इंडी गठबंधन पर व्यंग कसते हुए कहा चुनाव बात कुछ शहजादे अपनी अमानत और जमानत पर ध्यान देंगे। यह सभा बक्सर के अहिरौली गांव के समीप आयोजित की गई थी। जहां अपराह्न तीन बजे प्रधानमंत्री का आगमन हुआ और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here