प्रेम में रोड़ा बना तो सगी भाभी ने ही रची खूनी साजिश, पुलिस ने किया पांच दिन में खुलासा बक्सर खबर। जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव में हुए राहुल उर्फ लल्लू हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महज प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या करवा दी। साजिश के तहत प्रेमी ने मचान पर सोए देवर को पेट में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुरुवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हत्या के पांच दिनों के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, खोखा और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद गठित एसआईटी ने जब जांच शुरू की तो मृतक राहुल के बड़े भाई की पत्नी पूजा देवी पर शक की सुई घूमी। कॉल डिटेल्स और पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूजा का गांव रहथुआ निवासी मनोज कुमार यादव से अवैध संबंध था। देवर राहुल इन संबंधों का विरोध करता था, इसी कारण उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। ग्यारह जुलाई की रात जब राहुल खेत की पटवन कर मचान पर सो गया, तभी पूजा ने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी। आधी रात को मनोज खेत पहुंचा और सोते हुए राहुल के पेट में गोली मार दी।

हत्या की खबर शनिवार (12 जुलाई) को सुबह फैली तो गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मपुर चौराहे को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और पांच दिनों में ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सबूतों के आधार पर पूजा देवी और मनोज यादव को जेल भेज दिया गया।