जिलाधिकारी ने किया झंडोतोलन, परेड का निरीक्षण, योजनाओं की दी जानकारी बक्सर खबर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को ऐतिहासिक किला मैदान में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने झंडोतोलन कर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मंच से उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कामकाज में बक्सर ने पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। दाखिल-खारिज, जमाबंदी सुधार और अभियान बसेरा-2 में रिकॉर्ड निष्पादन हुआ है। अब “राजस्व महा-अभियान” के तहत गांव-गांव जाकर जमीन संबंधी गड़बड़ियां सुधारी जाएंगी।
बक्सर जिला लोक सेवा प्रदायगी में लगातार नौवीं बार बिहार में प्रथम रहा। अब तक 72 लाख से अधिक आवेदनों का निपटारा हो चुका है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लेकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तक, जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं। मशरूम उत्पादन, वस्त्र निर्माण, मधु प्रसंस्करण और लेदर वुड्स जैसे क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बक्सर ने जून और जुलाई में पूरे बिहार में पहला स्थान पाया। जिले में अब तक 19,231 सोलर लाइट लग चुकी हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपए प्रति माह कर दी गई है। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 6.96 लाख लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाखों लोगों को मुफ्त चावल और गेहूं मिल रहा है। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। गली-नाली पक्कीकरण, पंचायत भवन निर्माण, सीसीटीवी, पार्क और हाई मास्ट लाइट के काम तेजी से हो रहे हैं। अटल कला भवन समेत कई बड़े निर्माण कार्य जारी हैं। जिले में मशाल प्रतियोगिता और पंचायत स्तर पर खेल क्लब गठन जैसी गतिविधियों से खिलाड़ियों को अवसर मिल रहे हैं। किला मैदान के पहले डीएम ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और किला मैदान के बाद समाहरणालय और इटाढ़ी प्रखंड के महादलित टोला, उनवास में झंडोतोलन किया। यहां वृद्ध ग्रामीण केशव राम ने उनके साथ मिलकर तिरंगा फहराया।