-गुप्त सूचना के आधार पर धनसोई पुलिस ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। थार जीप में शराब छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया है। जब्त वाहन से कुल 65 पेटी ब्लू लाइन शराब बरामद की गई। यह सफलता धनसोई थाने की पुलिस को गुरुवार की शाम मिली। सूचना के अनुसार कैथहर कला पंचायत के रामपुर गांव के मध्य विद्यालय के समीप पुलिस ने काले रंग की थार को रोकने का प्रयास किया।
उसमें सवार दो युवक वाहन लेकर वापस भागने के लिए नहर पर गाड़ी घुमाने लगे। लेकिन, वाहन का संतुलन बिगड़ा और नहर की चाट में लुढ़क गई। पुलिस ने उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। जिनके नाम गणेश राजभर ग्राम बोहना, जिला गाजीपुर यूपी व कृष्ण कुमार ग्राम भलुही, थाना मोहनिया, जिला कैमूर है। धनसोई के थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि पूछताछ में पता चला यह शराब यूपी के दिलदारनगर से रोहतास के मलियाबाग जा रही थी।

लेकिन, रास्ते में पुलिस को इसकी भनक लग गई। अपना पीछा होते देख वे बक्सर जिला की सीमा में दाखिल हो गए। वहां की पुलिस ने सूचना दी तो धनसोई थाने की पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान यह तस्कर पकड़े गए। इन लोगों ने वाहन के पिछले हिस्से में कुल 65 पेटी ब्लू लाइन देसी शराब छिपा रखी थी। जिसे जब्त कर लिया गया है।