नगर परिषद क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कैमरा, फिर भी चोर बेखौफ बक्सर खबर। शहर में बाइक चोर गिरोह ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है। लगता है, अब चोरों को न पुलिस का डर है, न ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का खौफ। हालत ये है कि महज दो दिनों में तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें हवा हो गईं, और नगर थाना पुलिस के लिए यह सीधी चुनौती बन गई है। पहला मामला- यूपी के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मासोन गांव निवासी अमित कुमार रोजाना बाईपास रोड स्थित वैष्णवी होटल के पास आते हैं। 10 अगस्त की शाम 6 बजे उन्होंने अपनी स्प्लेंडर UP60AB3325 होटल के सामने खड़ी की और काम में लग गए। रात 9 बजे लौटे तो बाइक गायब। आसपास के लोगों से पूछताछ का कोई नतीजा नहीं निकला। बाइक उनके जीजा के नाम पर थी।
दूसरा मामला- राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी रमेश कुमार राय 11 अगस्त की शाम विशाल मेगा मार्ट पहुंचे। 6 बजे अपनी काली स्प्लेंडर+ UP63AQ2779 बाहर खड़ी कर शॉपिंग करने गए। 40 मिनट बाद लौटे तो बाइक गायब थी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर निकल गया। तीसरा मामला- बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव निवासी तुलसी कुमार 11 अगस्त की सुबह बड़ी बाजार सब्जी लेने आए। सुबह 11 बजे अपनी ब्लैक स्प्लेंडर BR24E0870 खड़ी की और सब्जी लेने गए। वापस लौटे तो गाड़ी गायब। तीन-तीन चोरी के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। शहर में जगह-जगह कैमरे लगे हैं, लेकिन चोर मानो ‘कैमरे-प्रूफ’ हो गए हैं।