बक्सर खबर: ब्र्रह्म्पुर थाना के बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर के सामने एक महिला लुट गई। उच्चकों ने उसको पचास हजार की चपत लगाई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने हर बार की तरह एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि भाजपुर जिला के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव मसुरी की अनिता सिंह पत्नी सुनील सिंह ब्रह्म्पुर स्थित बाबा वरमेश्वर मंदिर दर्शन करने आई थी।
पूजन-अचर्न कर ही रही थी कि इसी दौरान किसी ने उस पर कुछ गंदगी फेंक दिया। वह गंदगी साफ करने गई ही थी कि इसी बीच किसी ने उसका पर्स उड़ा दिया। जब तक घटना की जानकारी होती अपराधी फरार हो चुका था। रोती अनिता ने मामले की शिकायत थाने में की। उसने पुलिस को बताया कि पर्स में 20 हजार रुपये नगद के अलावा सोने की बाली,चांदी का कंगन और मोबाइल था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही है।

 
            






