देशभर में अबतक 72 बार मिला सम्मान, पटना में सुकृष्णा कॉमर्स संस्थान ने किया आयोजन बक्सर खबर। पटना के बिहार औद्योगिक संगठन हाल में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकृष्णा कॉमर्स संस्थान के प्रबंधक विनय कुमार ने की। समारोह का उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद सह प्रख्यात चिकित्सक सीपी ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
जिले के धनसोई प्रखंड स्थित आई मास कंप्यूटर सेंटर के निदेशक डब्लू पाठक को भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। जिले के शिक्षाविदों का कहना है कि पाठक न सिर्फ एक शिक्षक हैं बल्कि समाजसेवी भी हैं। यही वजह है कि उन्हें देशभर के अलग-अलग राज्यों से अब तक 72 बार सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं से लेकर सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने डब्लू पाठक को शुभकामनाएं दीं।































































































