हर धर्म के लोग हुए शामिल, युवाओं की हौसला अफजाई बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड के कांट गांव में कादरिया कमेटी कांट के द्वारा आजाद चबूतरा पर ताजिया का आयोजन बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। गांव के युवाओं ने मिलकर ताजिया रखा और अपनी कला के माध्यम से देशभक्ति की झलक पेश की। इस खास मौके को देखने के लिए गांव के हर धर्म और समुदाय के लोग मौजूद रहे और युवाओं की हौसला अफजाई की। ताजिया कार्यक्रम में बनेठी, बाना और अन्य पारंपरिक कौशल का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के युवाओं ने भाग लिया। कादरिया कमेटी द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिए गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष असलम अंसारी, उपाध्यक्ष करीम अंसारी, सचिव बसीर अंसारी, नाजिर अंसारी, मंजूर, ईजाद, मुना, जाकिर, निजामुद्दीन और सादिक का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष शशि राय ने कहा कि हमारे गांव की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यहां कभी भी भेदभाव नहीं होता। चाहे हिंदू का पर्व हो या मुसलमान का, सभी मिलजुलकर मनाते हैं। यह हमारी गंगा-जमुनी तहजीब की जीती-जागती मिसाल है।