सिंडिकेट पर दो पक्षों में जमकर मारपीट

0
4019

बक्सर खबर। सिंडिकेट के पास आज रविवार की सुबह दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। बुधनपुरवा के कुछ लोगों ने व्यवसायी वर्ग के कमजोर लोगों के साथ मारपीट की। वे भागे तो वे घर तक मारपीट करने पहुंच गए। हंगामें की खबर जब नगर थाने की पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की खबर पाते ही हमलावर भाग निकले। घायल लोगों ने अपनी आपबीती प्रशासन को सुनाई।

घायल लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाबा नगर में रहने वाले राकेश केशरी, राजेश केशरी, राजीव व उनकी पत्नी रजनी देवी व किशन केशरी को चोट आई है। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here