-बाल बाल बचे भोजपुरी अभिनेता, अभिनेत्री अंजना भी थी साथ
बक्सर खबर। भोजपुरी लोकगीत के गायक व अभिनेता पवन सिंह के उपर सोमवार की रात पथराव की घटना हुई। यह वाकया बलियां जिले के रसड़ा थाना अंतर्गत निकासी गांव की है। सूचना के अनुसार वे इस गांव के रहने वाले रणधीर सिंह के पुत्र रणविजय सिंह के बहुभोज में शामिल होने पहुंचे थे। जहां स्टेज प्रोग्राम भी होना था। पवन सिंह के साथ लोकगीत गायिका डिंपल व अभिनेत्री अंजना सिंह भी मौजूद थीं।
उनके आगमन की सूचना पर वहां उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। स्टेज प्रोग्राम शुरू हुआ तो समर्थकों की भीड़ में से किसी ने एक पत्थर उनके उपर दे मारा। जो उनकी कनपटी के पास जा लगा। लेकिन वह छोटा था, इस वजह से हल्की चोट आई। मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन, फिर लोगों ने उसे किसी तरह संभाल लिया।


































































































