–राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने रचा नया कीर्तिमान बक्सर खबर। ईटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। बिहार राज्य में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के आतल प्रशिक्षण एवं शिक्षण योजना के अंतर्गत स्वीकृत चार शिक्षक विकास कार्यक्रमों में से एक का सफल आयोजन यहां किया गया। यह गौरव पाने वाला राज्य का एकमात्र महाविद्यालय है। “स्मार्ट और सतत अवसंरचना में हालिया विकास” विषय पर आधारित यह छह दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर 18 अगस्त से 23 अगस्त तक प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अंजनी कुमार तिवारी तथा सह-समन्वयक डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह रहे।
इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को स्मार्ट और सतत अवसंरचना के नये आयामों से परिचित कराना था। इससे न केवल अंतर्विषयी अध्ययन को बल मिला बल्कि सतत तकनीकी विकास की दिशा में सार्थक पहल भी हुई। शिविर में कुल 13 विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार रखे, सभी ने प्रतिभागियों को नवीन शोध, प्रौद्योगिकी और व्यावहारिक अनुभवों से अवगत कराया। इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 140 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।



































































































