-जीएनएम संस्थान में 2022–25 बैच को दिया गया भावुक विदाई, अतिथियों ने नर्सिंग के भविष्य पर दिए खास संदेश। बक्सर खबर। पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को सत्र 2022-25 के छात्राओं का फेयरवेल बड़े ही खुशनुमा माहौल में आयोजित हुआ। समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहा मिस फेयरवेल का ताज, जिसे अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति से सबका दिल जीतते हुए श्यामभवि कुमारी ने अपने नाम किया। मिस फेयरवेल के साथ-साथ मधु कुमारी, दीक्षा, और पिंकी कुमारी को भी विभिन्न श्रेणियों में सफलता मिली। रैंप वॉक और डांस प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
अतिथियों ने नर्सिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी बेहद अहम होती है। उन्होंने छात्राओं को एमएससी नर्सिंग, एमफिल और पीएचडी जैसे उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी। अतिथियों ने नर्सिंग का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि एक अच्छा नर्स वही है जो मरीज को सम्मान, आत्मीयता और कुशल व्यवहार के साथ सेवा दे। टीम वर्क और मानवता को नर्सिंग की सबसे बड़ी ताकत बताया गया। विदाई के इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए, एक-दूसरे को यादगार शुभकामनाएं दीं और आगे के जीवन को लेकर उत्साह भी जताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम इदरीस ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह वरीय डेंटल सर्जन, डॉ. पूजा कुमारी, नर्सिंग प्रवक्ता जागृति सिंह, प्रवक्ता झब्बू राम, हॉस्टल वार्डन नीलम कुमारी, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद मुबारक और ऑफिस बॉय अशोक कुमार मौजूद रहे।




























































































