राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव की घटना, मामूली विवाद में बिगड़ी बात बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में मंगलवार को मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से दुकानदार पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल दुकानदार को पहले राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, कनेहरी गांव के बिहारी केशरी पूजा पंडाल के पास जलेबी की दुकान लगाई थी।
इसी दौरान उसका बेटा तियरा बाजार से दुकान का सामान लाने गया था। रास्ते में गांव के ही युवक कल्लू राय से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट भी हुई।बेटे ने घटना की शिकायत घर आकर परिजनों से की। इसी बात से नाराज कल्लू राय अपने एक साथी के साथ सीधे दुकान पर पहुंच गया और दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दुकानदार के कंधे और पैर पर गहरे वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।