रोटरी क्लब और ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस ने संभाली जिम्मेदारी बक्सर खबर। दुर्गा पूजा के मौके पर शहर की सड़कों पर माता रानी के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास रोटरी क्लब और ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस की ओर से फर्स्ट एड कैंप लगाया गया है। रोटरी के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि इस मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में दशहरा तक आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी। यहां चोट, बदन दर्द, बुखार या घूमते समय होने वाली हल्की-फुल्की खरोंच और तकलीफ का तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंगलवार को शिविर में रोटरी सचिव एसएम साहिल, डिस्ट्रिक्ट इस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर अल्लामा मुख्तार साहब, टाउन थाना प्रभारी मनोज सिंह, रोट्रैक्ट राहुल, नसीम, सुनील, प्रदीप कुमार राय, नवयुवक समिति चिनी मिल के सदस्य रोहित कुमार, बड़क जी और लालू जी भी मौजूद रहे। यह सेवा शिविर पूरे दशहरा महोत्सव तक श्रद्धालुओं की देखभाल करता रहेगा।