पशु तस्करी का चौंकाने वाला खुलासा, यूपी से भोजपुर जा रही गाड़ी पकड़ी बक्सर खबर। शुक्रवार की सुबह चक्की ओपी क्षेत्र के विशेश्वर डेरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कार्पियो में शराब की आशंका में पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम को कुछ और ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, उत्तर प्रदेश से चक्की गांव के रास्ते तीन गायों को तस्करी कर भोजपुर जिले के रानीसागर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को स्कार्पियो पर शक हुआ और उन्होंने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। स्कार्पियो चालक तेजी से गाड़ी भगा रहा था, लेकिन उत्पाद विभाग के जवानों ने हार नहीं मानी। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने स्कार्पियो को चक्की के विशेश्वर डेरा में घेर लिया। जब गाड़ी का दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर ग्रामीण और उत्पाद विभाग के अधिकारी सन्न रह गए।
स्कार्पियो की पिछली सीट हटा दी गई थी और उसमें एक गाय और दो बछड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। यह देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चालक की पिटाई शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत चक्की ओपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों गाय-बछड़ों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि दो बछड़े जिंदा थे। ग्रामीणों ने बताया कि यूपी नंबर की स्कार्पियो को इस तरह से सजाया गया था कि किसी को शक न हो। गाड़ी के आगे ‘ओम’ लिखा पीला झंडा लगा था और पीछे हनुमान जी का चित्र बना हुआ था, जिससे यह लगे कि गाड़ी किसी हिंदू व्यक्ति की है।
चक्की ओपी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र ग्रामीणों से चालक को सुरक्षित निकालकर थाने लाया गया। चालक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह भोजपुर जिले के रानीसागर जा रहा था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसने इन पशुओं को स्कार्पियो में कहां से भरा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही चक्की ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि चालक यूपी के आजमगढ़ से भोजपुर जिले के रानीसागर जा रहा था।