-पहले सौ प्रतिभागियों को मिलेगा छात्रवृत्ति योजना का लाभ, वार्षिकोत्सव में डायरेक्टर ने दी जानकारी
बक्सर खबर। बिरला ओपन माइंड स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। शहर के ग्यारह नंबर लख के समीप स्थित विद्यालय में बतौर मुख्यम अतिथि शशिकांत राय, जिला न्याधीश समस्तीपुर पहुंचे हुए थे। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने छात्रों की बात की। इसमें प्रशिक्षित शिक्षक व कई मोटिवेटर आमंत्रित थे। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के लिए प्रेरित किया।
आज के दौर में छात्र किस तरह बेहतर करेंगे। उनका भविष्य कैसे सवारा जा सकता है। इस विषय पर जमकर चर्चा हुई। जिला जज के साथ छात्रों ने भी संवाद किया। जिसने भी प्रश्न पूछे, उसका उन्होंने प्रेरक जवाब दिया। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर अंकुर राय ने बताया। सत्र 26-27 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है। पहले 100 छात्र-छात्राएं जो पंजीकृत होंगे। उन्हें छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को 100 प्रतिशत की छात्रवृत्ति भी मिलती है। हमारे विद्यालय को 12वीं तक की सीबीएसई से मान्यता मिल गई है।

वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्रों ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के बदलते स्वरूप से जुड़े लघु नाटक भी प्रस्तुत किए गए। समारोह के दौरान इसके अलावा छात्रों के लिए समारोह को आनंदायी बनाने के लिए तरह-तरह के खेल का इंतजाम किया गया था। और उनकी रूचि के अनुरुप भोजन-नाश्ते का भी शानदार इंतजाम हुआ था। जिसके छात्रों और उनके अभिभावकों ने भरपुर आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय का जन्मदिन भी विद्यालय परिवार के सदस्यों ने केक काटकर मनाया। समारोह के दौरान बतौर मुख्य विशिष्ट अतिथि जिला व सत्र न्याधीश हर्षीत सिंह, कैम्ब्रीज स्कूल के डायरेक्टर मोहन चौबे, बिरला ओपन माइंड स्कूल के प्रधान कार्यालय से मिस कंचन ठाकुर, वैष्णवी ट्रस्ट के अंकित राय व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य, शिक्षक व छात्र इस समारोह में शामिल हुए।




























































































