बक्सर खबर: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आप असानी से ले सकते है। इसके लिए अब आपको सूची में नाम आने की प्रतिक्षा नहीं करनी होगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक के संचालक प्रेम सागर कुवंर ने बताया कि पूरे भारत में योजना के तहत 5-8 करोड लोगों के बीच गैस कनेक्शन पहुंचाना है। जिसके लिए सरकार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गये है कि सभी एसी-एसटी के घरों में प्रधानमंत्री अवास योजना(ग्रामीण), अंतोदय, अन्य योजना, अति पिछड़ा व वनवासी इत्यादी को गैस जिनका नाम आर्थिक एवं समाजिक जनगणना सूची से अतिरिक्त भी एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा।
इसमे वैसे सभी परिवारों को शामिल किया जाना है जिनका नाम एसइसीसी सूची में न हो। कनेक्शन लेने के लिए कोई भी व्यस्क महिला जिनका अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र बना हो उनको दिया जायेगा। जिसमें गैस ऐजेंसी द्वारा सत्यापन के बाद इएमआई पद्धति के तहत उस परिवार को दिया जायेगा। ऐसी सूचना के बाद से गरीब लोगों हर्ष है कि उनके घर में अब गैस कनेक्शन होगा।
































































































