-जुर्माना लोगों को छोड़ा, महिला बोगी में सफर करने वालों पर भी कार्रवाई
बक्सर खबर। ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने वालों तथा दिव्यांग व महिला बोगी में सफर करने वालों के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ ने अभियान चलाया। इस दौरान महिला बोगी में सफर कर रहे कुल 14 तथा चेन पुलिंग करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सभी को बाद में जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।
आरपीएफ पोस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार अभियान चल रहा है। इस सप्ताह में अभी तक ट्रेन में फेरी लगाने वालों, स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले कुल 55 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें छोड दिया गया। लेकिन, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।