लूटी गई टोटो और मोबाइल बरामद, डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने किया उद्भेदन बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव के पास 6 अक्टूबर की सुबह एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला था, जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बाद में पहचान हुई कि घायल व्यक्ति संतोष उर्फ गुड्डु है, जो भरौली से स्टेशन तक टोटो चलाता था। परिजनों के अनुसार, 5 अक्टूबर की रात संतोष अपने घर नहीं लौटा था। उसका टोटो, मोबाइल और पर्स भी गायब था। किसी ने उसे बेरहमी से मारपीट कर खेत में फेंक दिया था। इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 342/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस गंभीर घटना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें थानाध्यक्ष मुफस्सिल, पु.अ.नि. चंदन कुमार और डीआईयू टीम शामिल थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड का सफल उद्भेदन किया और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गई टोटो और मोबाइल फोन के साथ-साथ सात अतिरिक्त मोबाइल भी बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि यही गिरोह बक्सर स्टेशन पर हुई एक अन्य लूटपाट की घटना जीआरपी थाना कांड संख्या 233/25 में भी शामिल था। उस घटना में लूटा गया मोबाइल भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ है। इस पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता और तकनीकी अनुसंधान के बल पर इस गंभीर मामले का सफल खुलासा किया है। सभी अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है।






























































































