एनएच-922 पर प्रताप सागर के समीप ट्रेलर ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर बक्सर खबर। रविवार तड़के एनएच-922 पर प्रताप सागर और चंदा के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के पास बालू से लदे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर निवासी ट्रेलर ड्राइवर शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खलासी को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे यह हादसा ट्रेलर चालक को झपकी आने से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास अफरातफरी मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया झपकी ही दुर्घटना की वजह लग रही है। मामले की जांच जारी है।































































































