केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर बक्सर खबर। बुधवार की सुबह मौसम में अचानक आए बदलाव का असर सड़क यातायात पर भी देखने को मिला। नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित केनरा बैंक के समीप सुबह करीब 4:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। आरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बालू से भरी ट्रक सड़क किनारे खड़ी टेलर से जा टकराई, जिससे हादसा इतना भयावह हो गया कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर के बाद केबिन पूरी तरह पिचक जाने से चालक उसमें फंस गया, जिससे उसे बाहर निकालना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सूचना मिलते ही गंगा ब्रीज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मझवारी गांव निवासी कतवारू उर्फ रामधनी के पुत्र सुभाष प्रजापति के रूप में हुई है। हादसे में उसके दोनों पैर टूटने की आशंका जताई जा रही है। चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि घायल चालक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया और मामले की जांच में जुट गई है।





























































































