-महागठबंधन को लगा डुमरांव में झटका, सोनवर्षा में सभा
बक्सर खबर। राजद नेता गुड्डू सिंह ने पार्टी छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है। गुरुवार को डुमरांव विधानसभा के सोनवर्षा में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया। उक्त कार्यक्रम में जदयू के डुमरांव प्रत्याशी राहुल सिंह मौजूद रहे। गुड्डू ने उन्हें समर्थन देने की बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा। जहां सम्मान न हो और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो। उस दल में रहने की क्या जरूरत है। उन्होंने डुमरांव का विकास नहीं करने और महागठबंधन के मौजूदा प्रत्याशी सह भाकपा माले के विधायक अजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। गुड्डू ने कहा वे राजद के कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं करते। गुड्डू सिंह सोनवर्षा के रहने वाले युवा नेता हैं।
उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा। हमारे इलाके में विधायक ने पिछले पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया। वे लगातार स्वयं के हित के बारे में ही सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्ग का ख्याल रखा है। आज ऐसा कोई परिवार नहीं। जो उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से अछूता हो। मैं अपने सभी समर्थकों के साथ जदयू को इस चुनाव में अपना समर्थन देने का निश्चय किया है। हमारे गांव के लोग भी इस चुनाव में एनडीए को सहयोग करेंगे। इनके इस कदम से डुमरांव में राजद को बड़ा झटका लगा है।
 
            






