-जदयू प्रत्याशी का चल रहा धुआंधार जनसंपर्क अभियान
बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा के जदयू उम्मीदवार राहुल सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। बुधवार को योगी जी की सभा में शामिल होने से पूर्व उन्होंने नगर क्षेत्र के अलावे कई प्रमुख जगहों पर लोगों से मिलकर स्नेह व आशीर्वाद मांगा। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य है डुमरांव का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का। आपका स्नेह व समर्थन मिला तो बिहार देखेगा। इस क्षेत्र का कैसा विकास होता है। हमने संकल्प लिया है। इसे औद्योगिक क्षेत्र के रुप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा यहां का औद्योगिक विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। जिससे लोगों को रोजगार मिले। साथ ही यहां की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराना भी मेरा लक्ष्य है। राज्य की सरकार हर गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। जरूरत है प्रतिनिधि की सक्रिय भागीदारी हो। यहां के वर्तमान विधायक ने सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी है। राहुल ने कहा मैं इस मिट्टी का निवासी हूं। यहां का दर्द मैं समक्षता हूं। जन संपर्क के दौरान वे व्यवसायियों से भी मिले। और उन्हें भरोसा दिलाया। आप अपने आप को अकेला नहीं समझें।


































































































