सर्व जन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम द्वारा महाभिषेक का दिव्य आयोजन, भक्तों से सहयोग की अपील बक्सर खबर। धर्मप्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर इस बार रवि पुष्य योग के पावन संयोग में अर्थात रविवार (4 मई) को प्रभु श्रीराम द्वारा स्थानीय रामरेखा घाट पर स्थापित श्री रामेश्वर नाथ भगवान का दिव्य महाभिषेक अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ किया जाएगा। आयोजन का संचालन सर्व जन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम द्वारा किया जा रहा है।इस ऐतिहासिक महाभिषेक में कुल 115 प्रकार के पवित्र एवं औषधीय जल, रस, इत्र, रत्नोदक, पुष्पोदक, तीर्थजल, पंचामृत, रत्न और विविध फलों के रस से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। इनमें शामिल हैं — गंगाजल, समुद्रजल, पंचरत्नोदक, गोरोचन रस, आम्रस, तुलसी रस, पारिजात जल, सोमलता जल, ब्रह्मकंजोदक, अष्टगंधोदक आदि।समिति ने सभी भक्तजनों और समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में यथासंभव सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग दें। सूची में शामिल द्रव्यों की व्यवस्था सामूहिक प्रयास से की जा रही है।
आचार्य श्री कृष्णानन्द शास्त्री पौराणिक जी महाराज ने कहा कि इस दिन सभी पुरुष श्रद्धालु धोती, दुपट्टा, चादर आदि पारंपरिक वस्त्र पहनें। अन्न का त्याग कर केवल फलाहार, दूध आदि का सेवन करें। जो लोग उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे भी उपवास रखें और सायं 4 बजे के बाद ही अन्न ग्रहण करें। भक्तों से अनुरोध है कि वे प्रातः 7 बजे तक श्री रामेश्वर नाथ मंदिर पहुंच जाएं ताकि पूजन विधि समय पर आरंभ हो सके। आइए इस ऐतिहासिक और पुण्यदायी अवसर का हिस्सा बनें और श्री रामेश्वर नाथ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।