आधी रात की घटना, सो रही बच्ची पर हमला, एफआईआर दर्ज बक्सर खबर। कोरान सराय थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी ही नाबालिग पड़ोसी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात की है। गांव की एक नाबालिग बच्ची अपनी झोपड़ी में सो रही थी। तभी, उसी गांव का एक शादीशुदा युवक, जिसका नाम रंगलाल पत्थरकट उम्र 40 वर्ष है, चुपके से वहां पहुंचा और उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत अपने परिवार को पूरी बात बताई। परिवार वालों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को तुरंत महिला थाना भेजा, जहां महिला थाना अध्यक्ष मधुबाला भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपी रंगलाल पत्थरकट शादीशुदा है।