-संघ विचार यात्रा से विश्वास यात्रा में बदला: डॉ. मोहन सिंह बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रामबाग बस्ती द्वारा सती घाट पर मां जगदम्बा के समक्ष शस्त्र पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता क्षेत्र कार्यवाह उत्तर-पूर्व क्षेत्र डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि संघ ने 1925 से अब तक समाज का विश्वास जीतते हुए विचार यात्रा से विश्वास यात्रा का सफर तय किया है। उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने सौ साल पहले 10-15 मित्रों के साथ संगठन की शुरुआत की थी। तमाम उपेक्षाओं और उपहासों को झेलते हुए आज संघ समाज का संवाहक बन चुका है।
उन्होंने बताया कि आज स्वयंसेवक सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्व के प्रति आग्रह क्षेत्रों में समाज के लिए काम कर रहे हैं।साथ ही संघ शिक्षा और सेवा कार्यों के जरिए आदिवासी इलाकों तक भी पहुंच बना रहा है। आने वाले दिनों में हर बस्ती और मंडल में हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने की योजना भी है। कार्यक्रम में अवधेश पाण्डेय के नेतृत्व में सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धा और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। खास बात यह रही कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां गणवेश में मौजूद थीं।

शस्त्र पूजन के बाद शाम छह बजे पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। यह जुलूस सतीघाट से निकलकर मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, मेन रोड, रामबाग बस्ती के मोहल्लों और पीपी रोड होते हुए पुनः सती घाट पर समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, अवनिन्द्र कुमार, मोहन वर्मा, विवेक सिंह, मंगल पाठक, कन्हैया पाठक, रोहतास गोयल, शिवजी खेमका, लक्ष्मण शर्मा, कार्तिक वर्मा, गुप्तेश्वर केशरी, वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर समेत महिला-पुरुष और गणवेशधारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।