पूर्व मंत्री का जनसंपर्क अभियान, किसानों और युवाओं के लिए काम…. बक्सर खबर। पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। वे राजपुर विधानसभा की जनता के बेटे बनकर सेवा करना चाहते हैं। गुरुवार को राजपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में सात निश्चय योजना समेत कई जनकल्याणकारी कदम उठाए हैं, जिनका लाभ आम लोगों तक पहुंंच रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किसानों को बीज व कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, बोरिंग व मोटर को बिजली सब्सिडी से जोड़ने जैसे फैसले लिए हैं।
साथ ही किसान सलाहकार और समन्वयक जैसे पद सृजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा है। संतोष निराला ने बताया कि अपने स्तर से उन्होंने भी किसानों की समस्याओं के समाधान में कभी कमी नहीं छोड़ी। नहरों में पानी उपलब्ध कराने से लेकर जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलवाने तक वे लगातार सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे। जनसंपर्क अभियान में ओमप्रकाश सिंह, लव कुशवाहा, सज्जन राम, उपेन्द्र मुखिया, कमलेश राम, ददन सिंह, दारोगा राम, शिवजी चौधरी, अनिल मास्टर, टूना राम, जितेन्द्र सिंह, रामेश्वर पहलवान, विमलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनिरुद्ध तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।