– डुमरांव में बेपटरी हुई थी पार्सल वाली मालगाड़ी
बक्सर खबर। डुमरांव स्टेशन के समीप बेपटरी हुई मालगाड़ी को ट्रैक से हटा लिया गया है। अपराह्न पांच बजे के लगभग डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें रविवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के लगभग पटना की तरफ जा रही पार्सल वान वाली मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। ऐसा तब हुआ जब वह मेल लाइन से लूप लाइन पर मार्ग बदल रही थी।
नतीजतन दोपहर बारह बजे के बाद से ही मुगलसराय-हावड़ा रेल लाइन के डाउन का परिचालन ठप हो गया था। लेकिन, युद्ध स्तर पर काम करते हुए रेलवे के पीडब्लूआई सेक्सन ने ट्रेन को मेन ट्रेक से हटा लिया। हालांकि इस दौरान डाउन लाइन का परिचालन लगभग पांच घंटे तक प्रभावित हुआ। इतना ही नहीं इसका कुछ प्रभाव अप लाइन के परिचालन पर भी रहा।
































































































