डुमरांव से जदयू के उम्मीदवार बने राहुल सिंह, धरौली के हैं निवासी

0
1591
-चार-पांच नाम थे जदयू की सूची में शामिल, लेकिन सफलता मिली राहुल को
बक्सर खबर। एनडीए गठबंधन में डुमरांव की सीट जदयू के पाले में है। इस पार्टी ने मंगलवार की शाम डुमरांव विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। यहां से राहुल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। राहुल डुमरांव अनुमंडल के धरौली गांव के निवासी हैं। इनका परिवार दिल्ली में रहता है। इनके एक चचेरे भाई डॉक्टर पंकज फिलहाल दिल्ली की भाजपा सरकार में मंत्री हैं। राहुल सिंह भी सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं और पहले कमिश्नर रह चुके हैं।
ऐसा उनके जानने वालों का कहना है। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है। हम इस बारे में आगे जानने का प्रयास करेंगे। फिलहाल इस बात की चर्चा है कि, राहुल सिंह डुमरांव के कद्दावर नेता विनोद राय, पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा, कमलेश सिंह व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह सोनू को पछाड़ अपनी जगह बनाने में सफल रहे। सूचना यह भी है कि वे बुधवार 15 अक्टूबर को डुमरांव से नामांकन भी दाखिल करेंगें।
https://youtu.be/ywKx76r6pus?si=sL1MaaL3YUE8-c2u

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here