——यात्रियों की शिकायत पर हरकत में आया रेल प्रशासन बक्सर खबर। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों को लेकर आखिरकार दानापुर डिवीजन जागा है। रेल यात्री कल्याण समिति और कई सामाजिक संगठनों की शिकायत के बाद प्लेटफॉर्म पर सफाई अभियान शुरू हुआ है। अमृत भारत परियोजना के तहत बना प्लेटफॉर्म हल्की बारिश में ही जगह-जगह पानी से भर जाता था। छह महीने पहले तैयार हुए प्लेटफार्म की दरारों से दो-दो फीट ऊंची घास उग आई थी, जिससे जहरीले जीव-जंतु निकलने लगे थे। वहीं शौचालयों की हालत तो और भी बदतर थी, प्लास्टर झड़ चुका था और अंदर गंदगी का अंबार लगा था। जब स्थानीय लोगों ने इस बदहाली की शिकायत स्टेशन मास्टर से की तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह उनका काम नहीं है, इसके लिए दानापुर डिवीजन से संपर्क करें।
सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश ओझा ने डीआरएम दानापुर को शिकायत भेजी। इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और प्लेटफार्म पर उगी झाड़ियों और घास की सफाई शुरू की। स्थानीय कार्यकर्ता शैलेश ओझा, अजय उपाध्याय, शंभू चंद्रवंशी, विशाल सिंह, आनंद शर्मा, विकास पाराशर, आकाश पाराशर, राकेश कश्यप, अंकित आर्या, शकील अहमद आदि ने रेल प्रशासन का आभार तो जताया, लेकिन साफ कहा कि यह काफी नहीं है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन और चार तक पहुंचने के लिए आज भी फुट ओवरब्रिज नहीं बना है। यात्री जान जोखिम में डालकर पटरियां पार करते हैं। अमृत भारत परियोजना के तहत रघुनाथपुर स्टेशन पर 20.5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहा था। खराब मटेरियल की शिकायत के बाद काम रोक दिया गया। इस परियोजना की तय अवधि 28 फरवरी 2025 तक पूरी होनी थी, लेकिन अभी अधूरी पड़ी है।