‌‌‌पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन टला, एक से प्रारंभ होगी कथा

0
267

बक्सर खबर। पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन इस माह की 22 तारीख को बक्सर के करहसी में प्रस्तावित था। लेकिन, कुंभ क्षेत्र में लगे मेले में व्यस्त कार्यक्रम की वजह से फिलहाल कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है। यह जानकारी श्यामसुंदर दुबे ने बक्सर खबर को दी। अब स्वामी जी का आगमन 1 मार्च को करहसी में होगा। वहां 1 से 7 तक भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। यह गांव सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है। यहां तक जाने का सुगम मार्ग पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग से होकर गुजरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here