सिसौंधा में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच शनिवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के सिसौंधा बाजार स्थित पार्वती पैलेस में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नेता मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजपुर विधानसभा की जनता विकास चाहती है और इसी भरोसे के साथ वे एक बार फिर जनता के बीच पहुंचे हैं।
विश्वनाथ राम ने कहा कि पिछली बार जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया था और हर तबके के लोगों के लिए काम किया चाहे सड़क निर्माण हो, शिक्षा का विस्तार या बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति। महागठबंधन सरकार जनता की भलाई के लिए समर्पित है और आने वाले चुनाव में जनता फिर से विकास और सामाजिक न्याय के पक्ष में मतदान करेगी। मौके पर स्थानीय नेताओं ने विश्वनाथ राम के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राजपुर में हुए विकास कार्य उनके समर्पण का परिणाम हैं। कार्यक्रम में राजू यादव, पप्पू सिंह, संजय ठाकुर, पूर्व मुखिया बीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, अवध बिहारी सिंह, रश्मि ओंकारनाथ सिंह, वैभव यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।































































































