-जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सौंपी नई जिम्मेदारी
बक्सर खबर। प्रियरंजन चौबे को भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने जिला प्रवक्ता बनाया है। सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह कदम जिलाध्यक्ष ने उठाया है। डॉ प्रिय रंजन चौबे पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि डॉक्टर चौबे वर्तमान में एमबी कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक है उनके प्रवक्ता होने से पार्टी मजबूती मिलेगी और विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा और हमें विश्वास है कि सकारात्मक ऊर्जा से भाजपा बक्सर में और मजबूती आएगी।
नवनियुक्त जिला प्रवक्ता डॉ चौबे ने बताया कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है। उसपर खरा उतारने का भरपूर प्रयास करेंगे। प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ जिला अध्यक्ष का भी आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, विद्यापति पाण्डेय, केदारनाथ तिवारी, प्रदीप दुबे, अनिल कुमार पाण्डेय, निर्भय राय, निकू तिवारी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, संतोष मिश्रा, पीयूष प्रिंस, अक्षय ओझा, अविनाश पांडे, सुमित उपाध्याय, रोहित ओझा, ज्वाला सैनी, रोहित सिंह, अजय वर्मा, अजय भट्ट, सोनू राय, बिट्टू गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, मुन्ना यादव, विजय कुमार चौरसिया, धीरज जायसवाल, अरविंद पासवान, लखन मल्होत्रा, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।