पूज्य श्री नारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामाजी महाराज की तस्वीर देख भावुक हुए बक्सर खबर। सिद्धाश्रम की पावन धरती से एक अद्भुत प्रेम और श्रद्धा की यात्रा वृंदावन धाम तक पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह के नेतृत्व में 51 दिव्यांगजनों का एक दल शनिवार को भक्ति की नगरी वृंदावन पहुंचा। इस विशेष दल का लक्ष्य था भक्तिधारा के वर्तमान के सबसे लोकप्रिय संत, प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना। जैसे ही प्रेमानंद जी को इनके बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अपना हृदय खोल दिया। सभी 51 दिव्यांगजनों को उन्होंने अपने श्री राधा केलिकुंज में विशिष्ट दर्शन के लिए आमंत्रित किया। इस मुलाकात के दौरान, संत प्रेमानंद जी ने सभी से आत्मीय बातचीत की और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने का दिव्य दर्शन दिया। उनकी प्रेरणादायक बातों ने सभी के अंदर एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया।
इस भावुक मुलाकात के दौरान, जिलें के प्रख्यात संत पूज्य श्री नारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामाजी महाराज की एक तस्वीर प्रेमानंद जी को भेंट की गई। इस तस्वीर को देखते ही प्रेमानंद जी स्वयं भावुक हो उठे। उन्होंने बक्सर के संत को याद किया और सभी दिव्यांगों को अगली बार फिर से वृंदावन आने का स्नेह भरा निमंत्रण भी दे डाला। प्रेमानंद जी से मिलकर सभी 51 दिव्यांगजन भावविभोर हो गए। आश्रम की ओर से सभी को प्रसाद स्वरूप चुनरी, स्वादिष्ट मिष्ठान और कुछ राशि आशीर्वाद के रूप में भेंट की गई। इस स्नेह और सम्मान को पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस विशेष यात्रा में जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद केशरी, पप्पू जायसवाल, जोखू राम, भूटाली पासवान, गणेश गोड़, गड्डी रानी, आशुतोष दुबे, चंदन गुप्ता, राकेश, शैलेश पांडेय, अनिल शर्मा, पिंटू वर्मा, राजा राम चौधरी, सुनील यादव, सतीश राम, जितेंद्र गुप्ता, सत्यदेव यादव, कन्हैया गुप्ता, सुभम, राहुल समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।